बिहार में महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार पर विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में A टू Z है, कोई नहीं छूटा है।
बिहार मंत्रिमंडल में A टू Z है- तेजस्वी
बिहार में महागठबंधन सरकार में आज 16 अगस्त 2022 को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है और बिहार सरकार के कैबिनेट में 31 नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है। बिहार के इस कैबिनेट को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया कि इसमें एमवाई समीकरण का ज्यादा खयाल रखा गया है। इस आरोप पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जात-पात और धर्म की ये लोग राजनीति करते हैं, इस मंत्रिमंडल में A टू Z है, बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में सवर्ण, पिछड़े और दलित हैं, कोई छूटा नहीं है, इसमें 6 दलित और 6 सवर्ण भी हैं।
हम अपने वादों को पूरा करेंगे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह गंदी राजनीति है, बिहार के लोग जात-पात को पीछे छोड़ चुके हैं, हम लोग जुमला पार्टी नहीं है, जब से सरकार से भाजपा गई है तब से रोजगार की बात हो रही है, उन लोगों से सवाल किया जाना चाहिए जो 2 करोड़ हर साल नौकरी की बात करते थे, वो क्या हुआ, हम लोग तो काम पूरा करेंगे ही। उन्होंने कहा कि यह बिहार के गरीबों की सरकार है, हम अपने वादों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे, जब से नई सरकार बनी है, रोजगार और विकास की चर्चा हो रही है, हमारे पास पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों समेत सभी जातियों के लोग हैं।
तेजस्वी ने दी सभी मंत्रियों को बधाई
बिहार सरकार के कैबिनट विस्तार में मंत्रियों की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई, आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे।
13 मंत्री एमवाय समीकरण से बनाए गए- मोदी
ध्यान रहे कि इससे पहले महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार पर आज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधा था। सुशील मोदी ने कहा था कि बिहार में 13 मंत्री केवल एमवाय (मुस्लिम-यादव) समीकरण से बनाए गए हैं।