भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच भारत सरकार ने ड्रैगन को बड़ा झटका दिया है। भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है।
पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन
भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच भारत सरकार ने ड्रैगन को बड़ा झटका दिया है। भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है। ध्यान रहे कि इससे पहले 15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर हुई झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद भारत सरकार ने 57 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था।
लोकप्रिय एप्लीकेशन जिन पर बैन लगा
भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित 118 मोबाइबल ऐप्स की इस लिस्ट में कई लोकप्रिय एप्लीकेशन शामिल हैं। इन 118 मोबाइबल ऐप्स में लोकप्रिय गेम पबजी मोबाइल, पबजी मोबाइल लाइट, बायडू, सुपर क्लीन, शायोमी का शेयरसेव, वीचैट वर्क, साइबर हंटर और इसका लाइट वर्जन, गेम ऑफ सुल्तान्स, गो एसएमएस प्रो, मार्वेल सुपर वार, लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार, राइज ऑफ किंगडम्स, गैलरी वॉल्ट, स्मार्ट एपलॉक (ऐप प्रोटेक्ट), डुअल स्पेस, क्लीनर-फोन बूस्टर, लैमोर, सिना न्यूज और टेंसेंट वाचलिस्ट आदि शामिल हैं।