रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद अब पीएमओ ने रामनगरी में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन में शिरकत करेंगे।
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा
रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद अब पीएमओ ने रामनगरी में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय कर दी है। अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पीएमओ यानि प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई थी, जिसके बाद अब पीएमओ ने 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का तारीख चुना है। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन में शिरकत करेंगे। ध्यान रहे 18 जुलाई को श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई थी, जिसके बाद ये दोनों तारीखें तय की गई थीं।
5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करीब चार घंटा अयोध्या में रहेंगे
प्रधानमंत्री मोदी का 5 अगस्त को अयोध्या जाने का कार्यक्रम पीएमओ ने तय कर दिया है। ध्यान रहे पीएमओ को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया था। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करीब चार घंटा अयोध्या में रहेंगे, इस दौरान वह श्रीराम मंदिर का भूमि व शिलान्यास करने के साथ ही अयोध्या में पर्यटन पर भी कार्यक्रम देखेंगे। दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। ध्यान रहे कि पिछले वर्ष 2019 में 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी, इसी कारण यह तिथि और अहम हो जाती है।
नृत्य गोपाल दास प्रधानमंत्री मोदी को पहले ही भूमि पूजन के आमंत्रित किए थे- चंपत राय
इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में सर्किट हाउस में हुई बैठक के बाद मीडिया से कहा था कि राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए तारीखें पीएमओ को भेजी गई हैं, देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए अंतिम निर्णय पीएमओ द्वारा लिया जाएगा। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा भी मौजूद थे। चंपत राय ने कहा था कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री मोदी को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित करते हुए पीएमओ को पहले से ही पत्र लिखा है, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तारीख पर फैसला पीएमओ लेगा।