वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच एआईएमआईएम के सुप्रीमो असादुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हैदराबाद को अपमान करने का आरोप लगाया है।
मोदी से बातचीत का निमंत्रण नहीं मिला ओवैसी को
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच एआईएमआईएम के सुप्रीमो असादुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना महामारी पर चर्चा के लिए सभी पार्टी के लोकसभा तथा राज्यसभा के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बातचीत के लिए निमंत्रण न मिलने से बौखलाए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे और हैदराबाद का अपमान किया है। असादुद्दीन ओवैसी ने 4 अप्रैल को ट्वीट करके कहा कि क्या हैदराबाद के लोगों में इंसानियत कम है, क्योंकि उन लोगों ने एआईएमआईएम को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम साहेब आपने हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान किया है, आप बताएं कि क्या वे लोग आपकी तरफ से ध्यान देने योग्य नहीं हैं। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एक सांसद के रुप में हमारा यह काम है कि आप हमारे लोगों के आर्थिक और मानवीय दुख का प्रतिनिधित्व करें।
ओवैसी ने कहा, मोदी ने हैदराबाद का अपमान किया
असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए मैं अपने विचारों को नहीं रख पाऊंगा इसका मुझे काफी दुख है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों ने मुझे और इमतियाज जलील को इसलिए चुना है ताकि उनके मुद्दे को हम उठा सकें। ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद में 93 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, मैं अपने विचारों को सामने रखना चाहता हूं, ताकि इस कोरोना महामारी से हम कैसे लड़ सकें, उन क्षेत्रों की पहचान कर सकें जहां हमारी कोई कमी है, लेकिन प्रधानमंत्री जी आपने हमें यह मौका नहीं दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल, 2020 को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे, जिन पार्टी के 5 से ज्यादा सांसद हैं। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 3 हजार 5 सौ पहुंच गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 100 को पार कर चुकी है।