केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल को लेकर आज एक बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने के बाद ही हम चैन लेंगे।
2 करोड़ लोगों तक पहुंचना हमारा लक्ष्य- शाह
अमित शाह ने आज 11 फरवरी को कोलकाता में पार्टी की सोशल मीडिया टीम को और अधिक मजबूत करने का मंत्र दिया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले राज्य की 10 करोड़ की आबादी में से 2 करोड़ लोगों तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने से पहले हम आराम नहीं करेंगे, सरकार बनाने के बाद ही हम चैन लेंगे। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत से ओडिशा, तेलंगाना और शेष भारत में चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त होगा।
वैक्सीनेशन के बाद नागरिकता देने की शुरुआत- शाह
अमित शाह ने कहा कि यह जंग पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए ही नहीं बल्कि राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ में बदलने के लिए भी है। इससे पहले शाह ने कूचबिहार और ठाकुरनगर में रैली को संबोधित किया। ठाकुरनगर की रैली में अमित शाह ने कहा कि हम कोविड-19 वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की शुरुआत करेंगे।
विकास मॉडल Vs विनाश मॉडल के बीच लड़ाई- शाह
कूचबिहार की रैली में अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार के ‘विकास मॉडल’ और ममता बनर्जी के ‘विनाश मॉडल’ के बीच मुकाबला होगा। शाह ने दावा किया कि भाजपा राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटें जीतेगी। ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल में इसी साल के अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। साल 2016 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की टीएमसी ने 294 सीटों में से 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं भाजपा को 3 सीटें, कांग्रेस को 44 तथा लेफ्ट गठबंधन को 26 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।