वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल आ रही एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के दौरान क्रैश हो गया है। एयर इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया।
कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुआ विमान हादसा
वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल आ रही एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) पर लैंडिंग करने के दौरान क्रैश हो गया है। एयर इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। एयर इंडिया के इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत कुल 191 यात्री सवार थे। डीजीसीए यानि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। विमान हादसे में पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 17 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 123 घायल हुए हैं, इसमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विमान में कुल 191 लोग सवार थे
एयर इंडिया के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है, यह विमान दुबई से आज शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी, विमान में सवार कुल 191 लोगों में 174 वयस्क यात्री, 10 बच्चे, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर शामिल थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोझिकोड कारीपुर एयरपोर्ट पर राहत और बचाव कार्य के लिए कम से कम 15 ऐंबुलेंस को लगाया गया है।
विमान क्रैश शाम 7.41 बजे हुआ
एयर इंडिया के मुताबिक, आज शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्लेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके दो हिस्से हो गए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि पुलिस और अन्य बलों को तत्काल कार्रवाई को कहा गया है, अधिकारियों को बचाव और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, केरल सरकार के मंत्री एसी मोइदीन बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
विमान हादसे से दुखी हूं- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर किए गए ट्वीट में कहा कि कोझिकोड में विमान हादसे से दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं हादसे के पीड़ितों के साथ हैं, मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों, मैंने स्थिति के बारे में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात की, अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं।
हादसे के समाचार से कष्ट में हूं- कोविंद
इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया और कहा कि कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के हादसे का समाचार सुनकर बहुत कष्ट हुआ, मैंने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। पीड़ितों, क्रू मेंबर और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।
शाह और राहुल ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि एनडीआरएफ को घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने और बचाव कार्य में मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।