वैश्विक महामारी कोविड-19 का संकट देश में बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे हालात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया है। देश में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में ही मिले हैं।
महाराष्ट्र में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा
वैश्विक महामारी कोविड-19 का संकट देश में बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे हालात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया है। ध्यान रहे कि देश में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में ही मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लॉक डाउन की 30 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र इस कठिन समय में देश को रास्ता बताएगा।
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव केस देश में सबसे ज्यादा
महाराष्ट्र में अब तक देश का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिला है, यहां कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 1761 हो गई, जबकि ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 208 है तथा इस महामारी से मरने वालों की संख्या 127 हो गई है, ये तीनों संख्या देश में सबसे ज्यादा है। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 7800 को पार कर चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 253 हो चुकी है।
केंद्र सरकार दो हफ्ते बढ़ा सकती है लॉक डाउन
ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लागू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज हुई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में भी देश के अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन की अवधि को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की मांग हुई है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार देशव्यापी लॉक डाउन को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ाकर 28 अप्रैल, 2020 कर दे।