कोरोना के बाद अब मारबर्ग वायरस ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन…जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय

वैश्विक महामारी कोरोना के बाद अब मारबर्ग वायरस दुनिया में अपना पैर पसारने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अगर मारबर्ग वायरस की रोकथाम के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो ये वायरस बेकाबू हो सकता है।

मारबर्ग वायरस की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ाई
दुनिया अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस के प्रकोप से उबरा भी नहीं है कि अब एक नए वायरस की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है। कोरोना वायरस के कहर को पूरी दुनिया ने देखा है, कोरोना के कारण महीनों तक कई देशों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ा और करोड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दुनिया के ज्यादातर देशों को कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक नुकसान भी पहुंचा, काफी समय बाद एक बार फिर से लोगों की जिंदगी कोरोना से उबर कर पटरी पर लौट ही रही है कि अब एक नए वायरस मारबर्ग (Marburg) की आहट ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

मारबर्ग वायरस के कारण घाना में 2 लोगों की मौत
स्काई न्यूज के मुताबिक, मारबर्ग वायरस के कारण घाना में पिछले महीने 2 लोगों की मौत हो गई थी, ये दोनों लोग मारबर्ग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। प्रशासन ने दोनों के संपर्क में आने वाले 50 लोगों को एतिहातन आइसोलेट कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अगर मारबर्ग वायरस को लेकर तुरंत सावधानियां नहीं बरतीं गई तो इस वायरस के फैलने पर हालात बेकाबू हो सकते हैं।

आखिर क्या है मारबर्ग वायरस?
मारबर्ग वायरस कोरोना की ही तरह चमगाड़ों के स्रोत के कारण होने वाली बीमारी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमित जानवर से इंसानों में वायरस के क्रॉसओवर के बाद इसका एक से दूसरे व्यक्ति में संचरण हो सकता है। जानकारों के मुताबिक, मारबर्ग वायरस के कारण मारबर्ग वायरस डिजीज (MVD) का खतरा होता है और इसकी मृत्युदर 88 फीसदी से अधिक हो सकती है। दरअसल, ये वायरस भी इबोला परिवार का ही सदस्य है। बताया जा रहा है कि मारबर्ग इबोला से भी ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। ध्यान रहे कि साल 1967 में जर्मनी के मारबर्ग और फ्रैंकफर्ट में सबसे पहले इस वायरस का प्रकोप देखा गया था।

मारबर्ग वायरस से पीड़ित इंसान में लक्षण
विशेषज्ञों के मुताबिक, मारबर्ग वायरस से पीड़ित इंसान में इसके लक्षण आने में 2-21 दिन का समय लगता है। इससे संक्रमित मरीज में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द और मायलगिया जैसे लक्षण दिख सकते हैं, अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता तो ये जानलेवा साबित हो सकता है।

कैसे फैलता है मारबर्ग वायरस
विशेषज्ञों के मुताबिक, मारबर्ग वायरस से संक्रमित व्यक्ति के रक्त, शरीर के तरल पदार्थ जैसे- मूत्र, लार, पसीना, मल, उल्टी, आदि के संपर्क में आने से संक्रमण दूसरे लोगों में फैल सकता है, यही नहीं संक्रमित व्यक्ति के कपड़े और बिस्तर के इस्तेमाल से भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।

मारबर्ग वायरस से बचाव और इलाज
जानकारों के मुताबिक, मारबर्ग वायरस से संक्रमित मरीज को इलाज के तौर पर उसे लिक्विड डाइट और इलेक्ट्रोलाइट्स को नियंत्रित करने, ऑक्सीजन और ब्लड प्रेशर की स्थिति को कंट्रोल में रखने और खून की कमी न होने देने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के साथ सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए, अगर आप प्रभावित इलाके में रह रहे हैं तो हाथों में दस्ताने और मास्क पहनना आवश्यक है। वहीं, संक्रमित व्यक्ति को क्वारंटाइन में रखना चाहिए और इस दौरान उसके द्वारा इस्तेमाल की गई किसी भी चीज से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…