![](https://www.newsroomlive.in/wp-content/uploads/2022/06/NUPUR-SHARMA-BJP-720x491.jpg)
एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की है। भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने सफाई पेश की है।
बर्दाश्त नहीं कर पाई महादेव का अपमान- नूपुर
भारतीय जनता पार्टी से निलंबित होने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने कहा है कि मैं महादेव का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोष में आकर कुछ बातें कह दीं, मैं अपने शब्दों को वापस लेती हूं। नूपुर शर्मा ने एक ट्वीट में लिखा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था, मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा के पूजा कर लो।
मैं अपने शब्द वापस लेती हूं- नूपुर
नूपुर शर्मा ने आगे लिखा कि मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आके कुछ चीजें कह दीं, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची होतो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं, मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।
हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं- जिंदल
उधर भाजपा से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल ने भी कहा कि हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं लेकिन सवाल सिर्फ उन मानसिकता वालों से था जो कि हमारे देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग करके नफरत फैलाते हैं, मैंने सिर्फ उन्हीं से एक सवाल पूछा था, इसका अर्थ ये नहीं कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ हैं।