
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। देश में 201 दिनों के लंबे अंतराल के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से कम केस सामने आए हैं, जो बहुत बड़ी राहत की खबर है।
देश में आज कोरोना के 18,795 नए मामले
भारत में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को अब बड़ी राहत मिलने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज 28 सितंबर को बताया कि भारत में 201 दिनों के लंबे अंतराल के बाद कोरोना वायरस के नए मामले 20 हजार से कम आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आज 28 सितंबर को पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 18,795 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कल 27 सितंबर को कोरोना वायरस के 26,041 नए केस सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में देशभर में 179 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 26,030 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2,92,206 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों में से 3,29,58,002 ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,47,373 तक पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,206 हो गई है।
देश में अब तक 56,57,30,031 सैंपल टेस्ट हो चुके
देश में कोरोना का रिकवरी रेट अभी 97.81 फीसदी है, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.16 फीसदी है। इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 27 सितंबर तक देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 56,57,30,031 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, इनमें से 13,21,780 सैंपल टेस्ट 27 सितंबर को हुए थे।
देश में अब तक वैक्सीन की 87,07,08,636 डोज लगी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 87,07,08,636 डोज लगाई गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले तथा ब्राजील तीसरे नंबर पर है। कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया में तीसरे नंबर है।