आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है । उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। जिन विधायकों का टिकट काटा गया है उसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और उत्तमनगर के विधायक आदर्श शास्त्री शास्त्री शामिल हैं समेत 15 विधायकों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया। इस बार आप 23 नए चेहरों के साथ चुनाव मैदान में ताल ठोकेगी।
आंतरिक सर्वे पर काटा टिकट
न्यूज रुम लाइव के सूत्रों के मुताबिक चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने आंतरिक स्तर पर सर्वे कराया है। जिसमें करीब 15 विधायकों के कामकाज से लोग खुश नहीं हैं। अपने भविष्य के लिए बेहद अहम माने जाने वाले दिल्ली चुनाव में आप पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। ऐसे में 15 विधायकों का टिकट काटा. जबकि 3 उन सीटों पर जहां से उनके विधायक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए. जबकि तीन वैसी सीटें हैं जहां से उनकी पार्टी हार गई थी. वहां नए उम्मीदवारों को उतारा है
मौजूदा विधायकों की जगह किसे टिकट मिला
1. तिमारपुर विधायक पंकज पुष्कर की जगह दिलीप पांडेय उम्मीदवार बनाए
2. बवाना विधायक रामचंद्र की जगह जयभगवान उपकार
3. मुंडका से सुखबीर दलाल की जगह धर्मपाल लाकड़ा
4. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान के स्थान पर राजकुमार आनंद
5. हरीनगर से जगदीप सिंह की जगह राजकुमारी ढिल्लो
6. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को प्रत्याशी बनाया।
7. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र की जगह वीरेंद्र सिंह कादियान
8. राजेंद्र नगर से विजेंद्र घर के स्थान पर राघव चड्ढा
9. कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया
10. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा की जगह रामसिंह नेताजी को टिकट दिया
11 त्रिलोकपुरी से राजू दिन गान के स्थान पर रोहित कुमार मैहरोलिया
12. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार
13. सीलमपुर से हाजी इशराक के स्थान पर अब्दुल रहमान
14. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह की जगह चौधरी सुरेंद्र कुमार
15. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया।
खाली सीट पर नए उम्मीदवार
1. सुलतानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत
2. रोहिणी से राजेश नामा बंसी वाला
3. चांदनी चौक से प्रह्लाद सिंह साहनी
4. राजोरी गार्डन से धनवती चंदेला
5. बिजवासन से बीएस जून
6. विश्वास नगर से दीपक सिंगला
7. गांधीनगर से नवीन दीपू चौधरी
8. करावल नगर से दुर्गेश पाठक