वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 5242 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, यह अब तक 1 दिन में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है।
भारत में पिछले 24 घंटे में 5242 नए कोरोना मामले सामने आए
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 5242 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, यह अब तक 1 दिन में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5242 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, यह अब तक 1 दिन में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है, जबकि 157 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 96,169 पहुंची
पिछले 24 घंटे में 5242 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश भर में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 96,169 हो गई है, जिनमें 56,316 एक्टिव केस हैं, जबकि 36,824 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है तथा 3029 लोगों की मौत हो चुकी है। यह पहली बार हुआ है कि 1 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है।