वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग के बीच पटना एम्स में एक 21 वर्षीय कोरोना मरीज ने हॉस्पिटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। साथ ही बिहार में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2803 नए मामले सामने आए हैं।
21 वर्षीय कोरोना मरीज ने हॉस्पिटल की छत से कूदकर आत्महत्या की
वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग के बीच पटना एम्स में एक 21 वर्षीय कोरोना मरीज ने हॉस्पिटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। साथ ही बिहार में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2803 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने आज बताया कि पटना जिले के बिहटा के रहने वाले राहुल कुमार ने कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से 24 जुलाई के शाम को पटना एम्स के इंडोर पेशेंट बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।
कोरोना मरीज का यह पटना एम्स में दूसरा व बिहार में तीसरा आत्महत्या का मामला
संजीव कुमार ने कहा कि राहुल को 20 जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, उसका कोई अन्य मेडिकल इतिहास नहीं था। डॉ संजीव कुमार ने कहा कि हो सकता है कोरोना वायरस संक्रमण के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने के बाद से युवा डिप्रेशन में हो, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। ध्यान रहे कि कोरोना मरीज का यह पटना एम्स में दूसरा तथा बिहार में तीसरा आत्महत्या का मामला है। इससे पहले पटना एम्स के खाली कमरे में फांसी लगाने के बाद 22 जून को एक 32 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी, जबकि 30 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक जो दिल्ली से लौटा था, उसने 20 मई को वैशाली जिले के हाजीपुर में एक क्वारंटाइन सेंटर पर फांसी लगा ली थी।
बिहार में आज रिकॉर्ड 2803 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए
बिहार में आज रिकॉर्ड 2803 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस है। ध्यान रहे कि इससे पहले कल यानि 24 जुलाई को रिकॉर्ड 1820 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस था। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36,314 पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 232 हो गई है। बिहार में कुल 36,314 कोरोना संक्रमितों में 11,561 एक्टिव केस है, जबकि 24,520 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।