वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन में 20 अप्रैल से ढील मिलने के बाद महाराष्ट्र में 559 औद्योगिक इकाइयों ने परिचालन शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र के 559 औद्योगिक इकाइयों का परिचालन शुरू
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन में 20 अप्रैल से ढील मिलने के बाद महाराष्ट्र में 559 औद्योगिक इकाइयों ने अपना परिचालन शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने आज जानकारी दी कि महाराष्ट्र में 559 औद्योगिक इकाइयों ने परिचालन की शुरुआत की गई है तथा इन इकाइयों में 8800 लोग काम कर रहे हैं। ध्यान रहे कि इन 559 औद्योगिक इकाइयों में कुल 2,15,053 लोगों की जरूरत है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 282 औद्योगिक इकाइयों ने नासिक में परिचालन शुरू किया है।
मुंबई में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 4205 पहुंची
ध्यान रहे कि कि महाराष्ट्र में देश के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। महाराष्ट्र में अब तक 6817 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, इनमें 957 ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां 301 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र का करीब दो तिहाई कोरोना मरीज मुंबई में ही है, मुंबई में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 4205 पहुंच चुकी है, जबकि पुणे में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 910 है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 24 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 758 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 23,400 हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 5457 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 780 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 27 लाख, 87 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 94 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 8 लाख 95 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 50,900 हो चुकी है।