करीब 18 महीने के बाद जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल, उमर ने कहा- कभी नहीं से देरी भली

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए आज 5 फरवरी को बड़ी खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया है। ध्यान रहे कि जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा को बहाल करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

18 महीने के बाद JK में 4जी सेवा बहाल
करीब 18 महीने के बाद आज जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने जानकारी दी। परीक्षाओं के मद्देनजर लोग जम्मू-कश्मीर 4जी सर्विस बहाल किए जाने की मांग कर रहे थे। ध्यान रहे कि पिछले साल कम संवेदनशील इलाकों में ट्रायल के आधार पर 4जी सेवा बहाल की गई थी, पूरे जम्मू-कश्मीर में लोग 4जी सेवा का आनंद ले सकते हैं। 6 मई, 2020 को हिजबुल के कमांडर रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद 2जी इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी, हालांकि उस मुठभेड़ के एक हफ्ते के बाद पुलवामा में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की गई थी याचिका
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 4जी सेवा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में बनी विशेष समिति का कहना था कि जम्मू-कश्मीर में खतरा अभी भी बना हुआ है, इंटरनेट पर जो पाबंदियां है उसकी वजह से शिक्षा के मामले में कोई व्यवधान नहीं हो रहा है, फिलहाल मौजूदा समय में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा की सुविधा देना तर्कसंगत नहीं होगा।

कभी नहीं से देरी भली- उमर अब्दुल्ला
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छे 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, पिछले साल 25 जनवरी को 2जी सेवा बहाल कर दी गई थी, लोगों की मांग को देखने के साथ-साथ जनजीवन के पटरी पर पूरी तरह लौटने के बाद अब जम्मू-कश्मीार में 4जी इंटरनेट सेवा का लाभ सभी लोग उठा सकते हैं। पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को फिर से शुरू के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर खुशी जताई है और कहा कि कभी नहीं से देरी भली।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…