देशभर में कोरोना के कोहराम के बीच आज पंजाब के नाभा जेल में 46 महिला कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी 46 संक्रमित महिलाओं में किसी में भी पहले से कोरोना का कोई लक्षण नहीं था।
46 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना की दूसरी लहर ने पंजाब में तांडव मचाना शुरू कर दिया है। आज 30 मार्च को पंजाब के पटियाला के नाभा की नई जिला जेल में बंद 46 महिला कैदियों व एक बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटियाला के सिविल सर्जन डॉ. सतिंदर सिंह ने कहा कि इन सभी 46 महिला कैदियों को कोविड बंदियों को समर्पित मालरकोटला जेल में शिफ्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, नाभा की नई जिला जेल के महिला बैरक में इस समय करीब 100 बंदी हैं।
100 महिला कैदी में 46 कोरोना पॉजिटिव
डॉ. सतिंदर सिंह ने कहा कि इन महिला कैदियों की रूटीन के तौर पर कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपलिंग की गई थी, रिपोर्ट में 100 में से 46 कैदियों की रिपोर्ट आज रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, इन सभी 46 संक्रमित महिलाओं में किसी में भी पहले से कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। 46 महिला कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 46 महिला कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला बैरक में सिक्योरिटी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की तुरंत सैंपलिंग शुरू कराई गई है, साथ ही जेल में बंद करीब 500 पुरुष कैदियों की भी सैंपलिंग कराई जा रही है।
सभी 46 महिला कैदियों की हालत स्थिर
डॉ. सतिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिली सभी महिला कैदियों की हालत स्थिर है, इनमें से किसी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, अगर विभाग ने जेल में रूटीन सैंपलिंग न कराई होती, तो शायद इन संक्रमित कैदियों के बारे में पता ही नहीं चलता। ध्यान रहे कि कल 29 मार्च को पंजाब में कोरोना वायरस के 2,914 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 59 लोगों की मौत हो गई थी।