वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी, जिसमें 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तथा 35 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए।
सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, जबकि 35 घायल
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच आज सुबर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी, जिसमें 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तथा 35 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। यह भीषण सड़क हादसा दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास चाय पीने के लिए रुकी प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले के टक्कर मारने से हुई।
डीसीएम में ट्राले के टक्कर मार से हुई यह घटना
यह भीषण सड़क हादसा औरैया शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर हुआ है, ट्राले में चूना लदा था, जो डीसीएम में टक्कर मार दिया। ध्यान रहे कि इस सड़क हादसे के शिकार प्रवासी मजदूर डीसीएम से दिल्ली से बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल जा रहे थे। इस सड़क हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
औरैया सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ- रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए ट्विट करके कहा कि औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए ट्विट करके कहा उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है, सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है, इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।