वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना का कहर कुछ राहत भरा रहा है, दिल्ली में आज 2089 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,140 पहुंच गई है।
दिल्ली में आज 2089 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना का कहर कुछ राहत भरा रहा है, दिल्ली में आज 2089 नए कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल यानि 9 जुलाई को 2187 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 23 जून को 3947 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस था।
दिल्ली में अब कुल 1,09,140 कोरोना पॉजिटिव केस
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2089 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कुल 1,09,140 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमें 21,146 एक्टिव केस है, जबकि 84,694 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3300 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 2468 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 42 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 10,129 RT-PCR टेस्ट तथा 12,832 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, अब तक कुल 7,47,109 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,08,142 पहुंची
गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,08,142 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 21,836 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,24,56,841 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 5,58,717 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 32,36,047 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,35,978 हो गई है।