दिल्ली में 198 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल !

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पूरे देश के मेडिकल स्टाफ कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच दिल्ली के मेडिकल स्टाफ देश में सबसे ज्यादा कोरोना से पीड़ित हो गए हैं। दिल्ली में अब तक डॉक्टर्स, नर्स समेत करीब 198 मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

दिल्ली में डॉक्टर, नर्स समेत 198 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पूरा देश के मेडिकल स्टाफ कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच दिल्ली के मेडिकल स्टाफ देश में सबसे ज्यादा कोरोना से पीड़ित हो गए हैं। दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटलों से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटलों तक की बात करें  तो दिल्ली में अब तक डॉक्टर्स, नर्स समेत करीब 198 मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

कोविड-19 का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल

दिल्ली में कोविड-19 का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट जहांगीरपूरी में स्थित बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल बनता जा रहा है, यहां पर अब तक 65 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि अभी भी यहां करीब 100 मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में पहला केस 20 अप्रैल को सामने आया था, जब एक डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए थे, उसके बाद अब तक 65 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में 33 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल के बाद पटपड़गंज में स्थित मैक्स हॉस्पिटल में 33 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इन सभी को दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स में शिफ्ट किया गया है। दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल में अब तक 23 मेडिकल स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, इस हॉस्पिटल में एडमिट कैंसर के 3 मरीज भी कोरोना पॉजिटिव हो गए, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। दिल्ली के लेडी हार्डिंग तथा कलावती सरन हॉस्पिटल में 15 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

अंबेडकर हॉस्पिटल में 29 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित

दिल्ली के अंबेडकर हॉस्पिटल में 29 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं सफदरजंग हॉस्पिटल में 8 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हैं। दिल्ली एम्स में कुल 8 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में 5 मेडिकल स्टाफ कोरोना से पीड़ित हैं। दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में 6, सर गंगाराम हॉस्पिटल में 3, हिंदूराव हॉस्पिटल में 1 समेत दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के 2 मेडिकल स्टाफ कोरोना के शिकार हो चुके हैं।

दिल्ली में 99 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित  

दिल्ली में आज 190 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं, अब दिल्ली में कुल 3108 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 877 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 54 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 99 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।

भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 29,400 के पार, मरने वालों की संख्या 939 पहुंची

गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 29,400 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7134 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 939 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 30 लाख 43 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 10 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 10 लाख पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 56,100 हो चुकी  है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की, दोनों लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए…