दिल्ली में आज 1652 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,645 पहुंची

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज भी कोरोना का कहर कुछ राहत भरा ही रहा है, दिल्ली में आज 1652 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,645 पहुंच गई है।

दिल्ली में आज 1652 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज भी कोरोना का कहर कुछ राहत भरा ही रहा है, दिल्ली में आज 1652 नए कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल यानि 15 जुलाई को 1647 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 23 जून को रिकॉर्ड 3947 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस था।

दिल्ली में अब कुल 1,18,645 कोरोना पॉजिटिव केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1652 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कुल 1,18,645 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमें 17,407 एक्टिव केस है, जबकि 97,693 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3545 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 1994 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 58 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,02,707 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,595 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,38,00,016 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 5,89,114 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 36,44,564 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,40,478 हो गई है।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…