दिल्ली में आज 1647 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,993 पहुंची

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज भी कोरोना का कहर कुछ राहत भरा ही रहा है, दिल्ली में आज 1647 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,993 पहुंच गई है।

दिल्ली में आज 1647 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज भी कोरोना का कहर कुछ राहत भरा ही रहा है, दिल्ली में आज 1647 नए कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल यानि 14 जुलाई को 1606 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 23 जून को रिकॉर्ड 3947 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस था।

दिल्ली में अब कुल 1,16,993 कोरोना पॉजिटिव केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1647 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कुल 1,16,993 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमें 17,807 एक्टिव केस है, जबकि 95,699 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3487 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 2463 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 41 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,66,520 पहुंची

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9,66,520 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 24,904 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,35,60,683 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 5,83,523 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 35,69,837 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,39,505 हो गई है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की, दोनों लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए…