वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत के कोरोना योद्धा एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में सीआरपीएफ के 122 जवान कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सीआरपीएफ के ये सभी 122 जवान 31वीं बटालियन के हैं।
सीआरपीएफ में अब तक 127 जवान कोरोना पॉजिटिव
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत के कोरोना योद्धा एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में सीआरपीएफ यानि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 122 जवान कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सीआरपीएफ के ये सभी 122 जवान दिल्ली के मयूर विहार स्थित 31वीं बटालियन के हैं। अब इसी के साथ सीआरपीएफ में कुल 127 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है तथा 1 जवान की मौत हो चुकी है।
31वीं बटालियन के सभी जवान क्वारंटाइन में
मयूर विहार स्थित 31वीं बटालियन के आज 68 सीआरपीएफ जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ध्यान रहे कि कुपवाड़ा में तैनात रहे 162वीं बटालियन के पैरामेडिकल स्टाफ के कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित थे, वह मयूर विहार स्थित सीआरपीएफ की यूनिट में क्वारंटाइन हुए थे तथा उनके संपर्क में आने से ही 31वीं बटालियन के अब तक 122 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अभी 31वीं बटालियन के सभी जवानों को क्वारंटाइन किया हुआ है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3738
दिल्ली में अब तक कुल 3738 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1167 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 61 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।