टेलीविजन के बेहद कामयाब कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री नेहा मेहता ने इस शो को अलविदा कह दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की इस खबर की पुष्टि खुद नेहा मेहता ने इंस्टाग्राम के जरिए की है।
शो छोड़ने की पुष्टि खुद नेहा मेहता ने की
टेलीविजन के बेहद कामयाब कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री नेहा मेहता ने इस शो को अलविदा कह दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की इस खबर की पुष्टि खुद नेहा मेहता ने इंस्टाग्राम के जरिए की है। नेहा मेहता ने एक थैंक यू नोट लिखकर शो को अलविदा कहा और बताया, सबसे अधिक क्या मिस करने वाली हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नेहा मेहता, अंजलि मेहता नाम का किरदार निभाती हैं, जो शो के सूत्रधार और पात्र तारक मेहता की पत्नी का हैं।
शो चलता रहना चाहिए- नेहा मेहता
इंस्टा स्टोरी में लिखे विदाई नोट में नेहा मेहता ने कहा- मैंने 12 साल इस शानदार शो में काम किया है और इस बेहतरीन कैरियर के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। इस यात्रा में असित कुमार मोदी जी, साथी कलाकार, तारक मेहता की पूरी टीम की मैं उनकी कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा करती हूं। मुझे इतना आनंद पहले कभी नहीं आया, इस शो का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं, लेकिन अब शो की निरंतरता और साथियों की भलमनसाहत को मिस करूंगी। शुक्रिया फिर से और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। शो चलता रहना चाहिए।
नेहा की जगह सुनैना फौजदार के आने की चर्चा
इस शो में अब नेहा मेहता की जगह टीवी एक्ट्रेस सुनैना फौजदार के आने की चर्चा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक सिटकॉम यानि परिस्थितिजन्य हास्यप्रधान धारावाहिक है, यह वर्ष 2008 से सब टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ था। शो का निर्माण असित कुमार मोदी और नीला असित मोदी द्वारा किया जा रहा है। ध्यान रहे कि इस शो में तारक मेहता का किरदार शैलेष लोढ़ा निभाते हैं। यह शो गुजराती साप्ताहिक मैगजीन चित्रलेखा में स्तम्भ लेखक, पत्रकार और नाटककार तारक मेहता के व्यंगात्मक स्तम्भ दुनिया ने उंधा चश्मा पर आधारित है। शो के अन्य किरदारों और कलाकारों की बात करें तो दिलीप जोशी जेठालाल और दिशा वकानी दया बेन के किरदार निभाते हैं।