Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना के साथ विक्की ने लिए 7 फेरे, एक दूजे के हुए दोनों

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने आखिरकार आज अग्नि को साक्षी मान कर 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फैंस को नाउम्मीद नहीं किया और अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

कैटरीना के साथ विक्की ने लिए 7 फेरे
मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल आज 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने आज अग्नि को साक्षी मान कर 7 फेरे लिए। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी काफी शाही अंदाज से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में हुई। शादी के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की।

शादी समारोह को गोपनीय रखा गया था
ध्यान रहे कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की इस शादी समारोह को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम भी किए गए थे, यहां तक कि कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए भी हैरान कर देने वाला नोटिस जारी किया गया था, यह नोटिस ऐसा वैसा नोटिस नहीं था, बल्कि मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने और मोबाइल फोन से किसी भी प्रकार की कोई फोटोग्राफी करके सोशल मीडिया या अन्य तरीके से सार्वजनिक नहीं करने को लेकर इवेंट कंपनी की ओर से जारी किया गया था।

सवाई माधोपुर में हुई कैटरीना-विक्की की शादी
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है चौथ का बरवाड़ा, यहां पहाड़ी पर स्थित है सिक्स सेंस होटल, यह होटल एक किले में बना हुआ है, इसी होटल में कैटरीना और विक्की ने आज 7 फेरे लिए और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। ध्यान रहे कि यह किला पहले बरवाड़ा के सरपंच रहे भगवती सिंह के पास में था, उन्होंने इस किले को ओसमॉस कंपनी को बेच दिया, ओसमॉस कंपनी ने इस किले को शानदार भव्य होटल की सूरत में तब्दील किया है, उसके पश्चात सिक्स सेंस ग्रुप को यह होटल लीज पर दे दिया गया है। यह किला करीब 800 साल पुराना बताया जाता है, 15 अक्टूबर 2021 को ही इस होटल का शुभारंभ किया गया है।

कैटरीना को विक्की ने 2019 में किया था प्रपोज
दरअसल, जब से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें सामने आईं, तब से ही उनकी लव स्टोरी के बारे में लोग जानने के लिए इच्छुक थे, लेकिन हमेशा से दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। साल 2019 में एक अवॉर्ड शो के दौरान, जिसे विक्की कौशल होस्ट कर रहे थे, उन्होंने कैटरीना कैफ को नेशनल टेलीविजन पर यह कहते हुए प्रपोज किया था, तुम उनके जैसा लड़का क्यों नहीं ढूंढकर शादी कर लेती हो, इसी अवॉर्ड फंक्शन के बाद से दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In मनोरंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…