अभिनेत्री पायल घोष द्वारा निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद मीटू मूवमेंट पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। पायल घोष के आरोपों का समर्थन करते हुए बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अभिनेताओं ने दुष्कर्म करने की कोशिश की- कंगना
पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर लगे इन आरोपों पर कंगना रनौत लगातार प्रतिक्रिया दे रहीं, साथ ही दिग्गज निर्देशक अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। कंगना रनौत ने पायल घोष का समर्थन करते हुए खुलासा किया है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ कई अभिनेताओं ने दुष्कर्म करने जैसी कोशिश की थी। कंगना रनौत ने ट्विटर पर यौन शोषण के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि अभिनेता अपने रूम, वैन और पार्टी में उनका शौषण करने की कोशिश करते थे।
कंगना ने मीटू को बॉलीवुड की असफलता बताया
कंगना रणौत ने अपने ट्विट में लिखा कि जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ भी ऐसा किया है, जैसे कि रूम या वैन बंद होते ही अपने गुप्तांग को दिखाना या किसी पार्टी में डांस करते हुए मुंह में जीभ को ले जाना, काम के लिए घर पर आना और फिर उनके साथ जबरदस्ती करना। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने MeToo मूवमेंट को बॉलीवुड की असफलता बताया है। इन दिनों कंगना रनौत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को ‘बुलीवुड’ यानि उत्पीड़न करने वाली फिल्म इंडस्ट्री की संज्ञा दे रही हैं।
पायल घोष को भी परेशान किया जाएगा- कंगना
कंगना रनौत ने अपने एक ट्विट में लिखा कि MeToo मूवमेंट ‘बुलीवुड’ में असफल रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा रेपिस्ट और शोषण करने वाले उदारवादी थे, इसलिए इस मूवमेंट को मार दिया गया। मुझे पूरा यकीन है कि अन्य पीड़िताओं की तरह पायल घोष को भी परेशान किया जाएगा और चुप करवा दिया जाएगा, हम अच्छा समाज के हकदार हैं। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह ट्विट तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना रनौत के कई फैंस इस ट्विट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अनुराग कभी भी मनॉगमस नहीं रहे- कंगना
इससे पहले कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप की ट्विटर पर आलोचना करते हुए लिखा कि ‘जहां तक मुझे मालूम है, अनुराग ने स्वीकार किया है कि वह कई शादी के बावजूद भी कभी भी मनॉगमस (एक स्त्री से विवाह करने वाले) नहीं रहे, जो उन्होंने पायल के साथ किया, वह बुलीवुड (बॉलीवुड) में आम बात है। बाहर से आकर संघर्ष करने वाली लड़कियों से सेक्स वर्कर्स की तरह व्यवहार करना उनके लिए सामान्य बात है।’
पायल ने अनुराग पर यौन शौषण का आरोप लगाया
ध्यान रहे कि अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शौषण का आरोप लगाया है, इसके बाद से इस मामले पर बॉलीवुड के कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। बहुत से कलाकारों ने अनुराग कश्यप के समर्थन में आवाज उठाई है। वहीं कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो उनकी गिरफ्तारी चाहते हैं। इस बीच मशहूर निर्माता-निर्देशक और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने भी इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुनीत मोंगा ने अनुराग कश्यप के साथ लंबे समय तक काम किया है, उन्होंने अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों पर समय को दुर्भावनापूर्ण बताया है। गुनीत मोंगा ने उनके समर्थन में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप के समर्थन में ढेर सारी बातें कही हैं।