
ग्रामोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी यानि जीसीओटी ने अभिनेता सोनू सूद को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के करने के लिए 1 अक्टूबर को ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड से सम्मानित किया।
सोनू सूद ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड से सम्मानित
अभिनेता सोनू सूद को को जीसीओटी के तीन दिवसीय वर्चुअल कन्वेंशन के पहले दिन ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसका उद्घायन तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष गुथा सुखेन्द्र रेड्डी ने किया था। इस अवसर पर सोनू सूद ने जीसीओटी को आश्वासन दिया कि उनका संगठन शक्ति अन्नदानम उनके साथ काम करेगा। जीसीओटी के कार्यकारी अध्यक्ष वसंत कुमार दामस्थपुरम ने कहा कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर लौटने में मदद की।
यूएनडीपी ने दिया था सोनू सूद को अवार्ड
गौरतलब है कि इससे पहले सोनू सूद को यूएनडीपी यानि सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया था। सोनू सूद को यूएनडीपी ने यह अवार्ड 28 सितंबर को शाम वर्चुअल सेरेमनी के दौरान दिया था। यह सम्मान मिलने पर सोनू सूद ने खुशी जताते हुए कहा कि वह यूएनडीपी और इसके प्रयासों को भी सपोर्ट करेंगे।