बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में आमिर खान तुर्की भी गए, जहां उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
आमिर सोशल मीडिया पर ट्रोल
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में आमिर खान तुर्की भी गए, जहां उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। आमिर खान और एमीन एर्दोगन की मीटिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और लोग उनपर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
आमिर-एमीन की मुलाकात ‘हबर मिशन’ में
आमिर खान और एमीन एर्दोगन की मुलाकात राष्ट्रपति के निवास ‘हबर मिशन’ में ही हुई थी। इस मीटिंग की जानकारी खुद एमीन एर्दोगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी। एमीन एर्दोगन ने अपनी और आमिर खान की फोटोज अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक आमिर खान से मिलने का मुझे बहुत आनंद आया, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर खान ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के विभिन्न हिस्सों में करने का फैसला किया, मैं इसको लेकर आशावान हूं।
रजब की वजह से लोग आमिर से नागाज
आमिर खान और एमीन एर्दोगन ये फोटोज सामने आते ही लोग आमिर को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दे चुके हैं, इसी वजह से लोग आमिर खान और तुर्की की फर्स्ट लेडी की मुलाकात से नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।