PM मोदी कल गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का करेंगे अनावरण

देश भर में इन दिनों भगवान हनुमान को लेकर काफी राजनीति हो रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे।

PM मोदी करेंगे 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के अवसर पर मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज 15 अप्रैल 2022 को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक, भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है, इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति होगी जो पश्चिम दिशा में होगी, इसकी स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई है।

पहली मूर्ति 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी
गौरतलब है कि इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानि हिमाचल के शिमला में स्थापित की गई है। पीएमओ ने कहा कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी आरंभ हो गया है।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…