वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, पूरी दुनिया में कोविड-19 का अब तक वैक्सीन नहीं बन पाया है, लेकिन इस बीच कोविड-19 को लेकर देश में एक अच्छी खबर है। भारत में कोविड-19 का 30 से अधिक वैक्सीन पर काम अलग-अलग चरणों में जारी है, इनमें से कुछ ट्रायल के लिए तैयार हैं।
भारत में कोविड-19 का 30 से अधिक वैक्सीन पर रिसर्च जारी
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, पूरी दुनिया में कोविड-19 का अब तक वैक्सीन नहीं बना पाया है, लेकिन इस बीच कोविड-19 को लेकर देश में एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वैज्ञानिकों की समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि भारत में कोविड-19 का 30 से अधिक वैक्सीन पर काम अलग-अलग चरणों में जारी है, इनमें से कुछ ट्रायल के लिए तैयार भी हैं।
मोदी ने कोविड-19 के वैक्सीन के लिए बनाए गए टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की
प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने 5 मई को कोविड-19 के वैक्सीन विकसित करने के लिए बनाए गए टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वैक्सीन के विकास, औषधि खोज, डायग्नोस्टिक टेस्ट तथा परीक्षण में भारत के प्रयासों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद पीएमओ की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, भारतीय कंपनियां शुरुआती चरण में वैक्सीन बनाने की भूमिका में इनोवेटर्स के रूप में सामने आई है।
कोरोना के दवा विकसित करने में तीन तरह के दृष्टिकोण लिए जा रहे
इस बैठक के दौरान बताया गया कि देश में कोरोना के दवा विकसित करने में तीन तरह के दृष्टिकोण लिए जा रहे हैं, पहला- मौजूदा दवाओं को कोरोना के इलाज के लिए तैयार करने की कोशिश की जा रही है, इस कैटेगरी में कम से कम 4 दवाओं का सिंथेसिस तथा परीक्षण किया जा रहा है, दूसरा- लैब में नई दवा पर परीक्षण किया जा रहा है तथा तीसरा- पौधों पर सामान्य एंटी-वायरल गुणों की जांच की जा रही है। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से भारतीय वैज्ञानिक तथा उद्योग इस मामले में आगे आए हैं, वह सराहनीय है, इसी दृष्टिकोण और मौलिक कार्य भावना से हमारा देश विज्ञान के क्षेत्र में श्रेष्ठ बन सकता है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 49,500 के पार, मरने वालों की संख्या 1698 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 49,500 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 14,310 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1698 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 37 लाख, 47 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 58 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 12 लाख, 38 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 72,200 हो चुकी है।