देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता दिख रहा है। दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6028 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अभी घटकर 10.55 हो गई है।
दिल्ली में आज कोरोना के 6028 नए केस
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब लगातार धीमा पड़ रही है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ आज 25 जनवरी 2022 को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6028 कोरोना केस की पुष्टि हुई है, जबकि 31 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल यानि 24 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5760 नए केस सामने आए थे।
दिल्ली में अब तक 25,681 मरीजों की मौत
दिल्ली में अब तक 18,03,499 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इनमें से 17,35,808 लोग ठीक हुए और कुल 25,681 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 9127 दर्ज की गई। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 42,010 हो गई है।
दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 96.24 फीसदी
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 10.55 फीसदी हो गया है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में अभी 33,602 कोरोना मरीज है। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 44,547 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.42 फीसदी है। दिल्ली में 24 जनवरी 2022 को 57,132 कोरोना टेस्ट हुआ था, इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,45,76,746 पहुंच गया है। दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 96.24 फीसदी है।