देश की राजधानी दिल्ली में आज से कक्षा 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुल जाएंगे। डीडीएमए द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पैरेंट्स पर दबाव नहीं बनाया जाएगा।
आज से खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल
दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण पिछले 19 महीने के बाद आज 1 नवंबर से कक्षा 1 से 8वीं तक प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुलेंगे। हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, इस दौरान कोई भी स्कूल पैरेंट्स पर अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए दबाव नहीं बनाएगा, ऐसे में पैरेंट्स अपनी मर्जी से बच्चों को स्कूल भेजेंगे, इसके लिए उन्हें स्कूल की ओर से भेजे गए गूगल फॉर्म पर सहमति लेटर भर कर स्कूल में जमा करके देना होगा।
कक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा की अटेंडेंस नहीं हो
दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से 1 नवंबर 2021 से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी किया गया था, वहीं डीडीएमए द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया था कि स्कूलों को कक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा की अटेंडेंस नहीं हो, इसके लिए उन्हें सुनिश्चित करना होगा, जहां इस आदेश के बाद ही प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को सहमति लेटर भेजने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
कई स्कूलों में दीवाली के बाद से खुलेंगे स्कूल
ध्यान रहे कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर कुछ स्कूल दिवाली के बाद अपनी कार्ययोजना तय करेंगे, इस दौरान मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सतबीर ने बताया कि पैरेंट्स को सहमति पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि लेकिन ज्यादातर पैरेंट्स की ओर से सहमति पत्र पर परमिशन नहीं मिली है, वहीं जिन पैरेंटस का सहमति पत्र मिला है, ऐसे में उन्होंने छठ पूजा के बाद स्कूल खोलने की मांग रखी है। वहीं रोहिणी में एमआरजी स्कूल की ओर से बताया गया कि स्कूल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके कर्मचारियों का इंतजार कर रहा है, ऐसे में कई स्कूल दीवाली के बाद ही खुलेंगे।
इन कोविड-19 गाइडलाइंस का रखें खास ध्यान
डीडीएमए द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए छात्रों को स्कूल में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी होगा, जोकि इस प्रकार हैं-
1- फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
2- स्कूल में पर्सनल हैंड सैनेटाइजर और अलग-अलग लंच ब्रेक, बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था होगी।
3- स्कूल आने के लिए माता-पिता या अभिभावक की मंजरी होनी चाहिए।
4- स्कूल कैंपस और क्लास रूप में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
5- स्कूल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से भी गुजरना पड़ सकता है।
6- कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी को स्कूलों में नहीं आने दिया जाएगा।
1 सितंबर से खुल चुके थे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
गौरतलब है कि मार्च 2021 में दिल्ली में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था, वहीं जनवरी 2021 में दिल्ली सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात के मद्देनजर स्कूलों को एक बार फिर से बंद करना पड़ा था, इसके बाद 1 सितंबर 2021 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल को दोबारा से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति मिली थी।