अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का आज निधन हो गया है। महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला।
महंत नरेंद्र गिरि का शव फंदे से लटका मिला
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव आज 20 सितंबर को दोपहर में प्रयागराज के बाघंबरी मठ में फंदे से लटका मिला। महंत नरेंद्र गिरि के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उनका शव फंदे से लटका था। महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सूत्रों के मुताबिक, इस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। हरिद्वार पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने नरेंद्र गिरि की मौत को आत्महत्या बताया है
जानकारी के मुताबिक, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बाघंबरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघंबरी मठ में फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक, बाघंबरी मठ में जहां महंत नरेंद्र गिरि का शव फंदे से लटकता मिला, वहां चारो तरफ से गेट बंद मिला, पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे आत्महत्या बताया है।