वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी गई है। दिल्ली में जानवरों के डॉक्टर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, वॉटर प्यूरिफायर ठीक करने वाले पर से बैन हटा लिया गया है।
जानवरों के डॉक्टर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, वॉटर प्यूरिफायर ठीक करने वाले पर से बैन हटा
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों को दिल्ली सरकार ने आज से थोड़ी राहत देते हुए दिल्ली में जानवरों के डॉक्टर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, वॉटर प्यूरिफायर ठीक करने वाले पर से बैन हटा लिया है, अब ये लोग आपके घर जाकर काम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से ही इन लोगों को पूरे देश में छूट दी थी, लेकिन उस समय दिल्ली सरकार ने कोरोना के प्रकोप में आई तेज रफ्तार के चलते इन्हें राहत नहीं दी थी।
मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, एंबुलेंस को दूसरे राज्यों में आने-जाने की छूट
दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही अब मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, वैज्ञानिकों तथा एंबुलेंस को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की छूट भी दी है, इसके अलावा मार्केट में किताब-स्टेशनरी तथा इलेक्ट्रिक पंखे की दुकान भी खुल सकते हैं। फिलहाल दिल्ली सरकार ने इन्हीं चीजों की छूट है, जिनकी रियायत केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से दी हुई है। ध्यान रहे कि जरूरी सामान की दुकानें जैसे- मिल्क बूथ, सब्जी-फल की दुकाने, किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर आदि देशव्यापी लॉकडाउन शुरू होने के वक्त से ही खुले हुए हैं।
हॉटस्पॉट इलाके में किसी तरह की कोई छूट नहीं
केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल, 2020 को जारी अपने गाइडलाइंस में संशोधन करते हुए 25 अप्रैल से सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में दुकानें और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत और नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूद आवासीय परिसरों व गली मोहल्ले की दुकानों के साथ ही एकल दुकानें खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं किया था, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि 3 मई तक स्थिति कमोबेश पहले जैसी रहेगी। हालांकि, दिल्ली में अभी भी हॉटस्पॉट इलाके में किसी तरह की कोई भी छूट नहीं दी गई है।
दिल्ली में 99 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
दिल्ली में अब तक कुल 3108 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 877 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 54 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 99 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 29,600 के पार, मरने वालों की संख्या 940 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 29,600 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7168 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 940 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 30 लाख 66 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 11 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 10 लाख, 10 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 56,800 हो चुकी है।