बिहार पंचायत चुनाव 2021: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, आचार संहिता लागू…जानिए कब-कब होंगे चुनाव

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी होते ही बिहार के ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है।

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू
बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी है और इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। बिहार निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने आज 24 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस करके बिहार पंचायत चुनाव 2021 की घोषणा की और चुनाव कार्यक्रमों को जारी किया, इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गया है। निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में तब तक लागू रहेगी जब तक कि उस जिले का अंतिम चरण का मतदान समाप्त नहीं हो जाता, शहरी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू नहीं होगी।

अधिकतर जिलों में 10 चरण में होगा चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर राज्य में 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा, राज्य के अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 11वें चरण में चुनाव होगा। बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।

नामांकन का समय 11 बजे दिन से शाम 4 बजे तक
राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से 7वें दिन तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे, यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद 1 दिन बढ़ाई जा सकेगी। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम 4 बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

पंचायत चुनाव में कुल 6,38,94,737 मतदाता हैं
निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि इस बार बिहार पंचायत चुनाव में 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयुक्त ने आगे बताया कि पंचायत चुनाव में 3,35,80,487 पुरुष मतदाता, 3,03,11,779 महिला मतदाता और 2471 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के मुखिया के 8072 पद, सरपंच का 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,13,307 पद, पंच के 1,13,307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11,104 पद और जिला परिषद सदस्य के कुल 1160 पदों पर चुनाव कराया जा रहा है।

कुल 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, दूसरे चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 20 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे। वहीं, पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को 38 जिलों के 58 प्रखंड, छठे चरण में 3 नवंबर को 37 जिलों के 57 प्रखंड, सातवें चरण में 15 नवंबर को 37 जिले में 63 प्रखंड, आठवें चरण में 24 नवंबर को 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 29 नवंबर को 33 जिलों के 53 प्रखंड, 10वें चरण में 8 दिसंबर को 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11वें चरण में 12 दिसंबर को 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे।

राज्य के 7 प्रखंडों में 2 चरण में होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि बिहार के कुछ जिलों के कुछ प्रखंडों में 2 चरण में मतदान होगा, इसमें शिवहर जिला का तरियानी प्रखंड, लखीसराय जिला का सूर्यगढ़ा प्रखंड, शेखपुरा जिला का शेखपुरा प्रखंड, खगड़िया जिला का परबत्ता, गोगरी, खगड़िया और अलौली प्रखंडों में 2 चरण में मतदान कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पंचायत में पुराने कार्य जारी रहेंगे, नई योजनाओं को मंजूरी नहीं दी जाएगी, पंचायत में परामर्शी समिति अपने पुराने कार्य करती रहेगी, बिहार के 8072 पंचायतों में 1,13,891 बूथों का गठन किया गया है।

72 घंटे के अंदर आ जाएंगे चुनाव परिणाम
राज्य में पहली बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है, यहां पहली बार ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से मतदान कराए जाएंगे, हर बूथ पर करीब 6 मतदानकर्मियों की तैनाती होगी। बिहार पंचायत चुनाव के तहत मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य का चुनाव पहली बार ईवीएम के माध्यम से होगा, जबकि सरपंच और पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, बिहार में हर एक चरण के मतदान के खत्म होने के बाद उस चरण की मतगणना भी साथ-साथ होती रहेगी और 72 घंटे अंदर परिणाम आ जाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…