
देश की राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना का तांडव लगातार जारी है। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है, दिल्ली में कोरोना अब ज्यादा जानलेवा बन चुका है। दिल्ली में आज कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में आज कोरोना के 22,933 नए मामले
दिल्ली में अब हर रोज कोरोना के मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण अब दिल्ली में कोरोना से हालात भयावह बन गया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज 25 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,933 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले कल 24 अप्रैल को 24,103 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। ध्यान रहे कि 20 अप्रैल को दिल्ली में रिकॉर्ड 28,395 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जो दिल्ली का एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मामला है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 350 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले कल 24 अप्रैल को दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी, जो एक दिन में अब तक की सर्वाधिक मौत थी।
दिल्ली में कोरोना से अब तक 14,248 लोग मरे
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 21,071 लोग कोरोना वायरस को मात देने में भी सफल हुए, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10,27,715 पहुंच गया है, जबकि 9,18,875 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 14,248 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले 94,592 हो चुके हैं।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 27,366 पहुंची
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 30.21 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अभी कोरोना रिकवरी रेट 89.40 फीसदी है, जबकि डेथ रेट 1.39 फीसदी है। दिल्ली में आज कंटेनमेंट जोन की संख्या 24,802 से बढ़कर 27,366 पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब 52,296 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली में अब तक 1,67,81,859 टेस्ट किए गए
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में कुल 75,912 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 45,315 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट तथा 30,597 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,67,81,859 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों पर 8,83,255 टेस्ट किए गए हैं।