केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं हुई स्थगित

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी है। दरअसल, प्राइवेट स्कूल के छात्रों के अभिभावक भी ऑनलाइन कक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं हुई स्थगित
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के प्राइवेट स्कूल शाखा के सहायक शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह ने आज 21 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित की जाती है। सर्कुलर में कहा गया है कि दिल्ली के स्कूलों में 20 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, लेकिन फिर भी बहुत से प्राइवेट स्कूल इस दौरान ऑफलाइन कक्षाओं के विकल्प के तौर पर ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। सर्कुलर में कहा गया है कि बीते 1 साल से छात्र लगातार ऑनलाइन माध्यम से पढ़ रहे हैं, अब उन्हें भी नियमित ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रही शैक्षणिक गतिविधियों से थोड़े समय की छुट्टियों की जरूरत है।

छुट्टियां छात्रों के लिए महत्वपूर्ण- शिक्षा निदेशालय
शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में कहा गया है कि छुट्टियां छात्रों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस दौरान छात्र आराम करने के अलावा अपने पाठ्यक्रम से हटकर नए कौशल सीखने, मनपसंद किताबें पढ़ने या अपनी कोई हॉबी को समय दे पाते हैं। शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन व सेमी ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित रहेंगी, हालांकि स्कूल छात्रों को इस दौरान बिना स्कूल बुलाए छुट्टियों से संबंधित कोई गतिविधि, जरूरतमंद छात्रों के लिए रेमेडियल कक्षाएं या फिर छात्रों के समग्र विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित कर सकते हैं।

20 अप्रैल से 9 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित
ध्यान रहे कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 20 अप्रैल से 9 जून तक दिल्ली के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की थी, साथ ही सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में केजी से नौवीं तक के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित की थी, जिसके बाद प्राइवेट स्कूल के अभिभावक भी प्राइवेट स्कूलों में लग रही ऑनलाइन कक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…