देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने केजरीवाल सरकार की चिंता काफी बढ़ा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगा है।
CM केजरीवाल ने PM मोदी से मांगी मदद
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर उनसे कोरोना के खिलाई लड़ाई में मदद की गुहार लगाई है। सीएम केजरीवाल ने कोरोना मरीजों के लिए केंद्र सरकार के 10 हजार बेड में से तत्काल 7 हजार बेड और ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की पीएम मोदी से की है। पत्र में केजरीवाल ने लिखा है कि केंद्र सरकार के 10 हजार बेड में केवल 1800 बेड कोरोना के लिए रिजर्व किए गए हैं।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है, कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है, इसकी जानकारी हमने कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी और आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को भी दी है, हमें आपकी मदद की जरुरत है।
उम्मीद है आप हमारी जरुर मदद करेंगे- केजरीवाल
केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी को बताया कि दिल्ली में डीआरडीओ आईसीयू के 500 बेड बना रहा है, इसके लिए आपका शुक्रिया, इसे बढ़ाकर 1 हजार बेड कर दिया जाए तो मेहरबानी होगी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रहा है, उम्मीद है आप हमारी जरुर मदद करेंगे।