
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने धूर विरोधी एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान को आज एक बड़ा झटका दिया है। नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के बिहार में एकलौते एमएलए को अपनी पार्टी जदयू में शामिल करा लिया है।
चिराग के एकलौते MLA राज कुमार जदयू में शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद करीब 5 महीने के बाद चिराग पासवान के इकलौते विधायक राज कुमार सिंह को जदयू में शामिल करा लिया है। राज कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी तथा सांसद ललन सिंह की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू में शामिल होने के बाद राजकुमार सिंह ने कहा कि ‘नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर मैं जदयू में आया हूं, मैं पहले भी एनडीए का पार्ट था लेकिन एलजेपी की जो नीतियां थी वह बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी, एनडीए की विचारधारा से मेरी विचारधारा मेल खाती है, इसलिए जदयू में आ गया।’
चिराग से मेरा कभी लगाव नहीं रहा- राज कुमार
राज कुमार सिंह ने कहा कि ‘चिराग पासवान से मेरा कभी लगाव नहीं रहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे आदर्श रहे हैं, चिराग पासवान मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहते हैं, ये उनकी सोच हो सकती है, मेरी नहीं, विधानसभा चुनाव में एलजेपी का जीतने का कोई प्लान नहीं था, मेरी और चिराग पासवान का सैद्धांतिक मतभेद इसी कारण से था, मैं जीतने के लिए चुनाव लड़ा था, मैं एलजेपी में था लेकिन अभी तक वह मुझे अपना नहीं मानते थे।’