CM नीतीश ने चिराग पासवान को दिया बड़ा झटका, LJP के इकलौते MLA ने थामा JDU का दामन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने धूर विरोधी एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान को आज एक बड़ा झटका दिया है। नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के बिहार में एकलौते एमएलए को अपनी पार्टी जदयू में शामिल करा लिया है।

चिराग के एकलौते MLA राज कुमार जदयू में शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद करीब 5 महीने के बाद चिराग पासवान के इकलौते विधायक राज कुमार सिंह को जदयू में शामिल करा लिया है। राज कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी तथा सांसद ललन सिंह की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू में शामिल होने के बाद राजकुमार सिंह ने कहा कि ‘नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर मैं जदयू में आया हूं, मैं पहले भी एनडीए का पार्ट था लेकिन एलजेपी की जो नीतियां थी वह बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी, एनडीए की विचारधारा से मेरी विचारधारा मेल खाती है, इसलिए जदयू में आ गया।’

चिराग से मेरा कभी लगाव नहीं रहा- राज कुमार
राज कुमार सिंह ने कहा कि ‘चिराग पासवान से मेरा कभी लगाव नहीं रहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे आदर्श रहे हैं, चिराग पासवान मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहते हैं, ये उनकी सोच हो सकती है, मेरी नहीं, विधानसभा चुनाव में एलजेपी का जीतने का कोई प्लान नहीं था, मेरी और चिराग पासवान का सैद्धांतिक मतभेद इसी कारण से था, मैं जीतने के लिए चुनाव लड़ा था, मैं एलजेपी में था लेकिन अभी तक वह मुझे अपना नहीं मानते थे।’

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…