वैश्विक महामारी कोरोना का कोहराम देशभर में लगातार जारी है। देशभर में अब कोरोना की रफ्तार खतरनाक होती जा रही है, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले समाने आए हैं।
देश में आज कोरोना के 81,466 नए मामले
भारत में कोरोना की दूसरी लहर हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आज 2 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 81,466 नए मामले दर्ज किए गए हैं, ये इस साल के सबसे ज्यादा संख्या भी है, पिछले 6 महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं, इससे पहले इससे ज्यादा मामले 2 अक्टूबर को कोरोना के 81,484 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में देशभर में 469 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 50,356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इससे पहले कल यानि 1 अप्रैल को देश में 72,330 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
देश में एक्टिव केसों की संख्या 6,14,696 पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,03,131 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों में से 1,15,25,039 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या की संख्या 1,63,396 तक पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,14,696 हो गई है। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, महाराष्ट्र में 1 अप्रैल को कोरोना के रिकॉर्ड 43,183 नए मामले सामने आए थे, जबकि 249 मरीजों की मौत हो गई थी। इससे पहले महाराष्ट्र में 28 मार्च को कोरोना के रिकॉर्ड 40,414 नए मामले सामने आए थे।
देश में 6,87,89,138 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
देश में कोरोना का रिकवरी रेट अभी 93.67 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना से ठीक होने वालों यानि रिकवरी के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है, जबकि कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में यूएसए पहले तथा ब्राजील दूसरे नंबर पर है। कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत दुनिया में चौथे नंबर है।