देश आज 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली के राजपथ पर हुआ जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडारोहण किया, उसके बाद समारोह की शुरुआत हुई।
पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के पास बने वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। ध्यान रहे कि हर बार गणतंत्र दिवस के जश्न से पहले शहीदों को इसी प्रकार श्रद्धांजलि दी जाती है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया झंडारोहण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा झंडारोहण करने के बाद गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की शुरुआत हुई। इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकली, जहां भारत ने अपनी शक्ति दुनिया के सामने दिखाई, अलग-अलग राज्यों की झाकियों के साथ देश की सेना की ताकत यहां दिखाई दी, साथ ही पहली बार राफेल लड़ाकू विमान ने अपना दम दुनिया के सामने परेड में दिखाया।
राजपथ पर राफेल ने किया फ्लाईपास्ट
भारत में पहली बार आसमान में गरजा राफेल लड़ाकू विमान, एक राफेल विमान के साथ 2 जगुआर और 2 मिग-29 विमान ने एकलव्य फॉर्मेशन में राजपथ पर फ्लाईपास्ट किया। विमानों ने 780 किमी/घंटा की रफ्तार से 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरी। राजपथ पर त्रिनेत्र फॉर्मेशन ने फ्लाईपास्ट किया, इसमें 3 सुखोई विमान ने आकाश में त्रिशूल बनाया, इस फॉर्मेशन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन एके मिश्रा ने किया, उनका साथ दिया 15 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर स्कवाड्रन लीडर आरसी कुलकर्णी ने।