चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज 23 जनवरी की शाम को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्थानांतरित कर दिया गया है।
लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती
लालू प्रसाद यादव को आज शाम को रांची के रिम्स से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में लाया गया। लालू प्रसाद को एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है। लालू प्रसाद के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी साथ आए। लालू प्रसाद की हालत चिंताजनक बनी हुई है। तेजस्वी यादव के मुताबिक, लालू प्रसाद के फेफड़ों में पानी जम गया है और उनका चेहरा फूल गया है।
लालू यादव को निमोनिया की पुष्टि
लालू प्रसाद को निमोनिया होने के बाद रिम्स प्रशासन ने उन्हें दिल्ली के एम्स भेजने का फैसला किया। रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने आज बताया कि लालू प्रसाद को दो दिन से सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी जिसके बाद 22 को उनकी जांच की गई और उसमें निमोनिया की पुष्टि हुई, उनकी उम्र को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हमने उन्हें दिल्ली एम्स स्थानांतरित करने का फैसला किया।
निमोनिया को छोड़कर अन्य टेस्ट रिपोर्ट सामान्य
दिल्ली शिफ्ट करने से पहले लालू प्रसाद की स्वास्थ्य स्थिति को देखने के लिए रिम्स में 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिन्हें बाद में बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में रेफर करने का फैसला लिया गया। लालू प्रसाद का 22 जनवरी को ईको (ईसीओ), ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, केयूबीपी और एचआरसीटी समेत कई टेस्ट किए गए थे। निमोनिया को छोड़कर उनकी अन्य टेस्ट रिपोर्ट सामान्य है।