वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उपयोग के लिए एक नई प्रणाली डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम ऋषिकेश में स्थापित की गई है। यह देश में स्थापित पहला डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम है।
देश का पहला डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम एम्स, ऋषिकेश में स्थापित
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उपयोग के लिए एक नई प्रणाली डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना की गई है। यह डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश (उत्तराखंड) में स्थापित की गई है, जो कि देश का पहला डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम है। इस डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सहयोग से स्थापित की गई है।
डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग कोरोना मरीजों हेतु
डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम से डॉक्टरों को दूर रहकर रोगियों के शरीर का तापमान तथा ऑक्सीजन की निगरानी करने में सक्षम बनाएगा। ध्यान रहे कि डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग उत्तराखंड राज्य में कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए किया जाना है। डिस्टेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग दुनिया के अन्य देशों में हेमोडायलिसिस को रोगियों की निगरानी के लिए किया जा रहा है।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 12,500 के पार, मरने वालों की संख्या 426 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 12,500 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1513 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 426 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 20 लाख, 84 हजार पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 34 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 6 लाख 44 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 28,500 हो चुकी है।