दिल्ली में हवाला कारोबियों के ठिकानों पर IT का छापा, 1000 करोड़ रुपए के लेन-देन के दस्तावेज बरामद

देश की राजधानी दिल्ली में आयकर विभाग द्वारा आज एक साथ कई स्थानों पर हवाला कारोबारियों के यहां छापा मारा गया जिसमें करीब 1000 करोड़ रुपए के फर्जी खरीद-फरोख्त के दस्तावेज मिले हैं।

1000 करोड़ के फर्जी दस्तावेज मिले
दिल्ली में आज 30 दिसम्बर को आयकर विभाग ने एक साथ कई जगहों पर हवाला कारोबारियों के यहां छापा मारा है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकद राशि बरामद हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, करीब 1000 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जी खरीद-फरोख्त के दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगे हैं।

कई शेल कंपनियों का पता चला
बताया जा रहा है कि हवाला कारोबारी गैर-कानूनी तरीके से दिल्ली में हवाला के जरिए मार्केट में पैसे रूट करने और संभालने का धंधा करते हैं। आयकर विभाग की इस छापेमारी में कई शेल कंपनियों का पता चला है। इन शेल कंपनियों के जरिए फर्जी बिक्री और खरीद के बिल तैयार होते थे तथा हवाला के पैसों का हेर-फेर किया जाता था।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…