बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 की प्रकिया पूरी होने के बाद आज 13 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, साथ ही राज्यपाल से मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश भी की है।
15 नवंबर को चुना जाएगा NDA का नेता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अब नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 नवंबर को एनडीए की बैठक होगी जिसमें एनडीए का नेता चुना जाएगा। ध्यान रहे कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए के चार घटक दलों जदयू भाजपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेताओं की एक बैठक में यह फैसला किया गया कि एनडीए की अगली बैठक 15 नवंबर को होगी। एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि एनडीए की बैठक 15 नवंबर, रविवार को साढ़े 12 बजे होगी, जहां सभी बाकी निर्णय लिए जाएंगे। ध्यान रहे कि मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो रहा है।
एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत दर्ज करके बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल किया है, वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई है। बिहार चुनाव, 2020 एनडीए में भाजपा को 74, जदयू को 43, हम को 4 तथा वीआईपी को 4 सीटें मिली है, जबकि महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12, भाकपा और माकपा को 2-2 सीटों पर जीत मिली है। इस बार बिहार चुनाव में राजद ने 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इस बार बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को सबसे अधिक फायदा हुआ है, उन्हें 5 सीटें मिली है।