बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के महासंग्राम के तीसरे व अंतिम चरण में आज 7 नवंबर को 15 जिलों की कुल 78 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ है। 78 सीटों पर शाम 6 बजे तक 54.63 फीसदी मतदान हुआ था।
शाम 6 बजे तक 54.63 फीसदी मतदान
बिहार चुनाव, 2020 के महासंग्राम के तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में आज कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई, लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी, शाम 6 बजे तक 54.63 फीसदी मतदान हो चुका था। ध्यान रहे कि पहले चरण में 28 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान तथा दूसरे चरण में 3 नवंबर को 53.51 फीसदी हुआ था। राज्य निर्वाचन आयेाग के मुताबिक, सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी, प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में तुरंत दुरुस्त कर दिया गया।
तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवार मैदान में
ध्यान रहे कि कोरोना संकट काल में मतदान के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में कुल 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 110 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। अंतिम चरण में 78 विधानसभा सीटों पर 2.35 करोड से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए थे। आखिरी चरण में जिन 15 जिलों में चुनाव आज चुनाव हुआ है, उनमें मुस्लिम बहुल सीमांचल है तो यादव बहुल कोसी और ब्राह्मण बहुल मिथिलांचल की कुछ सीटों पर चुनावी जंग संपन्न हुई है। जिन 15 जिलों में चुनाव हुआ है वो हैं- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर।
राजद के 46 उम्मीदवार मैदान में
तीसरे व अंतिम चरण की 78 सीटों में से राजद सबसे ज्यादा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है। अंतिम चरण में 46 सीटों पर राजद उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि 25 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, इसके अलावा महागठबंधन के सहयोगियों में सीपीआई (माले) 5 और सीपीआई ने 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, एनडीए की ओर से जदयू सबसे अधिक 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा ने 35 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तथा वीआइपी ने 5 व हम 1 सीट पर ताल ठोक रही है। अंतिम चरण में ओवैसी ने 2 दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एलजेपी 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें 35 उम्मीदवार जदयू के खिलाफ उतारे हैं।
RJD का 20 व JDU का 23 सीटों पर कब्जा
तीसरे चरण में आज जिन 78 सीटों पर मतदान हुए हैं, जिनमें पिछले चुनाव में राजद ने 20 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि जदयू ने 23, भाजपा ने 20, कांग्रेस ने 11 तथा अन्य ने 4 सीटें जीते थे। तीसरे चरण का मतदान सीटों के लिहाज से राजद, जदयू और भाजपा के लिए काफी अहम है। ध्यान रहे कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को तथा आज 7 नवंबर को 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ।