दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पिछले 24 घंटे में आज 4 नवंबर को कोरोना ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6842 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना केस है।
दिल्ली में आज कोरोना के 6842 नए मामले
दिल्ली में आज आए कोरोना के 6842 नए मामले के साथ ही अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,09,938 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि इससे पहले कल यानि 3 नवंबर को रिकॉर्ड 6725 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, जो कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना केस था। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 51 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, इसी के साथ अब दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 6703 हो चुकी है।
दिल्ली में रिकवरी रेट 89.25 फीसदी
दिल्ली में आज 5797 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई है, इसी के साथ दिल्ली में अब तक कुल 3,65,866 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई है। दिल्ली में अब कुल 37,369 एक्टिव मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 89.25 फीसदी है। दिल्ली में अभी 22,248 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 11.61 फीसदी है।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 3596
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज यानि 4 नवंबर को दिल्ली में 58,910 कोरोना टेस्ट हुए जिसमें 14,574 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 44,336 रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई है। दिल्ली में अब तक कुल 48,80,433 कोरोना टेस्ट हो चुकी है। दिल्ली में अभी मृत्यु दर घटकर 1.64 फीसदी हो गई है। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3596 हो गई है।