बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के चुनावी रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक शक्स द्वारा प्याज फेंकने की घटना को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निंदनीय और अलोकतांत्रिक बताया है।
CM नीतीश पर प्याज फेंका गया था
बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल 3 नवंबर को जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित कर थे, तभी एक शक्स ने उन पर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका। इस दौरान पत्थर फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, शराब की तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार कहते नजर आए कि फेंकने दो, जितना फेंकना है, फेंकने दो। सुरक्षाकर्मियों ने नीतीश कुमार को तुरंत कवर कर लिया, लेकिन नीतीश कुमार ने भाषण देना जारी रखा।
प्याज फेंके की घटना निंदनीय- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर प्याज फेंके जाने की घटना की निंदा की तथा उन्होंने ट्विट करके इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी, यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।
प्याज फेंकने पर नीतीश हुए थे नाराज
ध्यान रहे कि मधुबनी के हरखाली में एक रैली के दौरान नीतीश कुमार जब रोजगार की बात कर रहे थे, तब उन पर एक शक्स ने प्याज और पत्थर फेंका था। प्याज फेंकने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे और भीड़ से कहने लगे कि खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। जब प्याज फेंकने वाले को भीड़ ने पकड़ लिया तो नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि उसे जाने दीजिए, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।