बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के महासंग्राम के दूसरे चरण में आज 3 नवंबर को 17 जिलों की कुल 94 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ है। 94 सीटों पर शाम 6 बजे तक 53.51 फीसदी मतदान हुआ था।
शाम 6 बजे तक 53.51 फीसदी मतदान
बिहार चुनाव, 2020 के महासंग्राम के दूसरे चरण के मतदान में आज कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई, लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी, शाम 6 बजे तक 53.51 फीसदी मतदान हो चुका था। ध्यान रहे कि पहले चरण में 28 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयेाग के मुताबिक, सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी, प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में तुरंत दुरुस्त कर दिया गया।
दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवार मैदान में
ध्यान रहे कि कोरोना के संकट को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। दूसरे चरण चरण के मतदान में कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला एवं 1 थर्ड जेंडर की प्रत्याशी शामिल हैं। दूसरे चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 2.85 करोड़ मतदाताओं के लिए 41,362 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
महागठबंधन ने किया 65 सीटें जीतने का दावा
महागठबंधन ने दूसरे चरण के चुनाव के बाद 94 सीटों में से 65 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है। राजद के वरिष्ठ नेता व सांसद मनोज झा ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए पीएम मोदी को भारत माता की जय बोलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के सवालों का भी पीएम मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार से डबल इंजन की सरकार की विदाई तय है, राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं, लोग अपने गुस्से का इजहार ईवीएम का बटन दबाकर करें।
तेजस्वी-तेजप्रताप व दिगम्बर तिवारी हैं मैदान में
दूसरे चरण के आज हुए मतदान में कई प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 10 नवंबर को होगा, इनमें महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी शामिल हैं। तेजस्वी यादव अपनी पुरानी सीट राघोपुर से और तेजप्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। इन दोनों के अलावा पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, नालंदा से श्रवण कुमार, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, परबत्ता से चौरसिया दिगम्बर प्रसाद तिवारी, हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया तथा चेरिया बरियापुर से मंजू वर्मा आदि की किस्मत का फैसला भी 10 नवंबर को होना है।
वर्तमान में राजद का 31 सीटों पर कब्जा
दूसरे चरण के जिन 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई है, यह राजद, जदयू और भाजपा का भी मजबूत दुर्ग माना जाता है। दूसरे चरण के 94 सीटों में से पिछले विधानसभा चुनाव में 31 सीटों पर राजद ने जीत दर्ज की थी, जबकि 30 सीटें जदयू के खाते में आया था, जबकि भाजपा को 22 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एलजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली थी।
सबसे ज्यादा राजद के 56 उम्मीदवार मैदान में
दूसरे चरण में आज हुए मतदान के लिए सबसे ज्यादा राजद ने 56 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि लोजपा के 52, भाजपा के 46, जदयू के 43, कांग्रेस के 24, भाकपा के 4, माकपा के 4, रालोसपा के 36, बसपा के 33 तथा राकांपा के 29 उम्मीदवार मैदान में हैं। ध्यान रहे कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को चुनाव संपन्न हुआ था, जबकि अब तीसरे चरण में 78 सीटों का चुनाव 7 नवंबर को होना है।