
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं का चुनावी सभा लगातार जारी है। इस बीच आज 25 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में एकाएक तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे जिसके बाद नीतीश कुमार भड़क उठे।
‘नीतीश कुमार वापस जाओ’ का भी नारा लगा
मुजफ्फरपुर में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आज आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में जनसभा संबोधित करने पहुंचे, वे चुनावी सभा को संबोधित कर ही रहे थे कि एकाएक सभा में मौजूद कुछ युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, युवाओं ने ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ का नारा लगाना शुरू कर दिया, इतने पर भी युवाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने ‘नीतीश कुमार वापस जाओ’ का नारा लगाना शुरू कर दिया।
नीतीश ने युवाओं को फटकार लगाई
युवाओं द्वारा बीच चुनावी सभा में अपने खिलाफ नारेबाजी होता देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और मंच से ही हंगामा कर रहे युवाओं को फटकार लगाई। नीतीश कुमार ने कहा कि ‘अरे किस बात का मुर्दाबाद कह रहे हो, जिसका जिंदाबाद कर रहे हो उसी के सभा में जाओ, उसकी ही बात सनो, मुझे मालूम है कुछ लोगों को न कोई ज्ञान है, न कोई अनुभव, हम समाज को एक करने में लगे हैं और वो झगड़ा कराने में।’ ध्यान रहे कि इस बार के विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकतर सभा में युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।