पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी यानि एजलेपी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान का श्राद्ध कार्यक्रम आज 20 अक्टूबर को पटना में किया जा रहा है। रामविलास पासवान के श्राद्ध समारोह में आमंत्रित करने के लिए एलजेपी सांसद व पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज आज राजद प्रमुख व पूर्व सीएम लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे, जिसके बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
प्रिंस राज ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की
केंद्र में एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहे एलजेपी बिहार चुनाव, 2020 में एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं है। एलजेपी बिहार चुनाव, 2020 में अकेले चुनाव लड़ रही है। इस बीच एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज का राबड़ी देवी के आवास पहुंचना बिहार की राजनीति गलियारे में हलचल मचा दी है। प्रिंस राज ने इस दौरान महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की, हालांकि इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर न देखने की बात उन्होंने कही, लेकिन बिहार में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है, ऐसे में सियासी गलियारे में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
हम आमंत्रित करने के लिए आए हैं- प्रिंस राज
आमंत्रण देने के बाद लालू यादव के घर से निकलने के दौरान प्रिंस राज ने बताया कि आज बड़े पापा का श्राद्ध है और लालू यादव जी से पारिवारिक संबंध होने नाते हम उनके पूरे परिवार को आमंत्रित करने के लिए आए हैं, कोई राजनीतिक बात के लिए नहीं। 74 वर्षीय राम विलास पासवान का 8 अक्टूबर को दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में निधन हो गया था, वह केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री थे, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 10 अक्टूबर को पटना में गंगा नदी के तट पर जनार्दन घाट पर किया गया था।